1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jun 2022 02:50:56 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक सीएसपी केंद्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एसबीआइ के सीएसपी केंद्र की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाश सीएसपी केंद्र में घुसे और हथियार की बल पर केंद्र से पांच लाख रुपए लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार में स्थित एसबीआइ के सीएसपी केंद्र को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। सीएसपी केंद्र में घुसे तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए पहले तो केंद्र में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। सीएसपी केंद्र से करीब पांच लाख रुपए लूटने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए।
सीएसपी केंद्र के संचालक द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। अभी दो दिनों पहले ही बदमाशों ने सीवान शहर के अति व्यस्ततम इलाके बबुनिया मोड़ के पास इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपए लूट लिए थे। बताते चलें कि सीवान में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। बैखौफ बदमाश लूट और हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है।