बिहार में अब कोसी और बूढ़ी गंडक में उफान, नए इलाकों में बाढ़ का कहर

बिहार में अब कोसी और बूढ़ी गंडक में उफान, नए इलाकों में बाढ़ का कहर

PATNA : बिहार में कोसी और बूढ़ी गंडक नदियों में उफान के कारण बाढ़ के हालात बिगड़ गए हैं. इन दोनों नदियों में आई उफान ने नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैला दिया है. हालांकि राहत की बात यह है कि गंडक बागमती और अधवारा समूह की नदियों का उफान पहले से कम हुआ है. गंगा के जलस्तर में भी हर जगह कमी आई है. लेकिन बड़ी नदियां अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है.

नेपाल में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण कोसी नदी उफान पर है. साथ ही साथ कोसी की सहायक नदियों के अंदर भी जलस्तर ऊपर जा रहा है. बूढ़ी गंडक भी कई जगहों पर लगातार ऊपर जा रही है. कोसी खतरे के निशान से 180 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर जबकि कुर्सेला में 12 सेंटीमीटर बढ़ने का अनुमान है गंगा नदी का जलस्तर कई जगहों पर पहले से कम हुआ है और गंडक भी अब स्थिर हो गई है हालाकी गंडक नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में अभी भी पानी का भारी दबाव है.

बाढ़ के कारण बिहार में अब तकरीबन आठ लाख से ज्यादा में लोग प्रभावित हुए हैं 64 नई पंचायतों में बाढ़ का पानी फैला है. बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं यह सरकार की तरफ से 26 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.