बिहार में कैसे आएगी हरित क्रांति, सरकारी नलकूप ही बंद पड़े हैं

बिहार में कैसे आएगी हरित क्रांति, सरकारी नलकूप ही बंद पड़े हैं

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य से दूसरे हरित क्रांति की शुरुआत का दावा करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मंचों से यह बात दोहराई है कि वह बिहार में कृषि को प्राथमिकता के ऊंचे स्तर पर रखते हुए कृषि रोड मैप की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया करा पाना सरकार के लिए अभी भी बड़ी चुनौती रही है. 


राज्य में बंद पड़े सरकारी नलकूपों का आंकड़ा काफी बड़ा है. इसी मामले को आज विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने उठाया जवाब में लघु जल सिंचाई विभाग के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सरकारी नलकूपों की मरम्मती के लिए राशि मुहैया करा दी गई है.


मंत्री ने कहा कि सरकारी नलकूप जल्द ठीक कर लिए जाएं सरकार इस दिशा में काम कर रही है. हालांकि मंत्री महोदय के दावे से बीजेपी विधान पार्षद संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने सरकार से नलकूपों को दुरुस्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की.