कई जजों का तबादला, त्रिलोकी दूबे बने पटना के ADJ

1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jan 2021 07:21:17 PM IST

कई जजों का तबादला, त्रिलोकी दूबे बने पटना के ADJ

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की ताजा खबर पटना से आ रही है. हाईकोर्ट ने 6 जजों का तबादला कर किया है.  झंझारपुर के एडीजे त्रिलोकी दूबे को पटना का एडीजे सह सब जज बनाया गया है. बांका के एडीजे रहे शत्रुघ्न सिंह को बाढ़ के एडीजे सह सेशन जज बनाया गया है. 

सुपौल के एडीजे रविरंजन मिश्रा को भी बाढ़ कोर्ट भेजा गया है. बेतिया कोर्ट के एडीजे सत्य नारायण शिवहरे दानापुर के एडीजे और सेशन जज बनाए गए है. मधुबनी एडीजे राकेश कुमार तिवारी और बगहा एडीजे कमला प्रसाद को पटना का एडीजे और सेशन जज बनाया गया है. कटिहार के सब जज 1 सह एसीजेएम का पालीगंज भेजा गया है. 

सुपौल के सब जज और सीजेएम विवेक राय को बक्सर सब जज सह एसीजेएम बनाकर भेजा गया है. सुपौल के सब जज सह एसीजेएम को दानापुर भेजा गया है.  बेनीपट्टी के सब जज और एसीजेएम अमित कुमार तिवारी को पटना भेजा गया है. बेनीपुर के सब जज सह एसीजेएम दीपक कुमार दरभंगा भेजे गए हैं. बांका के सब जज सह एसीजेएम मिथिलेश कुमार को बाढ़ भेजा गया है.