बिहार में कई इंजीनियरों का तबादला, सरकार ने एक जिले से दूसरे जिले में भेजा

बिहार में कई इंजीनियरों का तबादला, सरकार ने एक जिले से दूसरे जिले में भेजा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. प्रशानिक महकमे में तबादले का दौर जारी है. नीतीश सरकार ने पथ निर्माण विभाग में तैनात कई इंजीनियरों का तबादला कर दिया है. सरकार ने इन्हें एक जिले से दूसरे जिले में भेजा है. सरकार की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे इंजीनियरों के तबादले की पूरी लिस्ट दी हुई है.


बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ दर्जन से अधिक इंजीनियरों का तबादला किया गया है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शशि भूषण सहाय को जमुई से पटना लाया गया है. इनके अलावा जगन्नाथ प्रसाद यादव को पूर्णिया से पटना लाया गया है. इन्हें सेतु शोध और विकास प्रमंडल - 2 का उप मुख्य सेतु विशेषज्ञ की जिम्मेदारी दी गई है.


कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद को गया जिले से तबादला करते हुए सीतामढ़ी भेज दिया गया है. सीतामढ़ी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राज कुमार के रिटायर होने के बाद ये जिम्मेदारी संभालेंगे. अरविन्द कुमार सिंह को लखीसराय से भागलपुर लाया गया है.


यहां देखिये पूरी लिस्ट -