बिहार में कड़ाके की ठंड, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, इन जिलों में अधिक दिखेगा असर

बिहार में कड़ाके की ठंड, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, इन जिलों में अधिक दिखेगा असर

PATNA : बिहार में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है जिससे राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.


पटना मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम 24 घंटे में शुष्क बना रहा. वहीं आने वाले दो से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, जबकि अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री पारे में गिरावट का पूर्वानुमान है.


साथ ही राज्य कुछ जहग पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला. रविवार को मौसम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है.