ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला सासाराम में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट, कर्मचारियों की तत्परता से शो रूम में टला बड़ा हादसा Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल

बिहार में जजों की सुरक्षा के लिए कमेटी बनायी जाये: हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस से आग्रह, झंझारपुर ADJ के खिलाफ केस वापस

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Sep 2022 09:06:04 PM IST

बिहार में जजों की सुरक्षा के लिए कमेटी बनायी जाये: हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस से आग्रह, झंझारपुर ADJ के खिलाफ केस वापस

- फ़ोटो

PATNA: पटना हाईकोर्ट की फटकार और सख्त कार्रवाई के बाद बिहार पुलिस ने झंझारपुर के एडीजे के खिलाफ दर्ज की गयी एफआईआर को वापस ले लिया है. बिहार सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश वकील ने कोर्ट को इसकी जानकारी दी. इस बीच हाईकोर्ट की बेंच ने चीफ जस्टिस से आग्रह किया है कि वह बिहार में जजों औऱ न्यायिक पदाधिकारियों पर हो रहे हमले को देखते हुए एक कमेटी बनायें और राज्य सरकार समेत दूसरे संबंधित पक्षों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करें।


बता दें कि बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में पिछले 18 नवंबर 2021 को एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घुसकर पुलिसवालों ने मारपीट की थी. इस मामले में जज के बयान के आधार पर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी में घोघरडीहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा धारा 341, 342, 323, 353, 355, 307, 304, 306 और 34 के तहत केस किया गया था. घटना के सात महीने बाद इस साल जून में झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया था. जज के साथ मारपीट के आरोपी घोघरडीहा के पूर्व थानेदार गोपाल कृष्ण के बयान पर झंझारपुर थाने में ये एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। 


पिछले महीने 4 अगस्त को ये मामला पटना हाईकोर्ट की जानकारी में आया था. जस्टिस राजन गुप्ता और मोहित कुमार शाह की खंडपीठ पुलिस की हरकत जानकर हैरान रह गयी थी. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ये स्पष्ट कर रखा है कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अनुमति के बगैर किसी जज या न्यायिक पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता. लेकिन मधुबनी पुलिस ने बगैर मंजूरी लिये एडीजे अविनाश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया था. ऐसे में नाराज हाईकोर्ट की बेंच ने पूछा था कि क्या बिहार पुलिस सुप्रीम कोर्ट औऱ हाईकोर्ट से भी उपर हो गयी है. कोर्ट ने कहा था कि जो इस मामले में दोषी होगा हम उसे सलाखों के पीछे भेजेंगे. कोर्ट ने अगले दिन बिहार के डीजीपी को तलब किया था. डीजीपी ने कोर्ट में हाजिर होकर पुलिस की गलती मानी थी औऱ कहा था कि पुलिस एडीजे के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेगी। 


आखिरकार वापस लिया गया केस

पटना हाईकोर्ट में आज जस्टिस राजन गुप्ता औऱ मोहित कुमार शाह की बेंच में बिहार सरकार के वकील ने बताया कि झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस ले लिया गया है. दरअसल एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे वापस लेने की अनुमति कोर्ट से लेनी होती है. मधुबनी पुलिस ने झंझारपुर के एसीजेएम के पास केस वापस लेने की अपील की थी. एसीजेएम की मंजूरी के बाद केस वापस ले लिया गया है।


जजों की सुरक्षा के लिए कमेटी बने

पटना हाईकोर्ट की बेंच ने चीफ जस्टिस से अपील किया है कि वे बिहार में जजों पर बढ़ते हमले के मामलों को देखते हुए एक कमेटी का गठन करें. ये कमेटी बिहार सरकार समेत सभी संबंधित पक्षों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करे.