PATNA : बिहार में भाजपा और जदयू में टकराव बढ़ता जा रहा है. यह बेगूसराय में देखने को मिला. बुधवार को डीएम ऑफिस पर जदयू के दो पूर्व विधान पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला फूंककर विरोध किया. JDU नेताओं का आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रजौड़ा में हिंदू-मुस्लिम मामले को बेवजह तूल दिया. जदयू नेताओं का कहना है कि गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के सुशासन पर भी सवाल उठाया यह कहीं से सही नहीं है.
दूसरी तरफ इसपर मंत्री काफी नाराज हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह जदयू पर इसके लिए हमला बोला है. ट्वीट कर उन्होंने जदयू को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. उनके इस ट्वीट से बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमी आने की उम्मीद लग रही है. BJP और JDU नेताओं में बयानबाजी तेज हो सकती है.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया है कि कट्टरपंथियों के खिलाफ व धर्म के पक्ष में खड़ा होते ही मैं अपराधी हो ? जदयू मित्रों से निवेदन है कि जितना चाहें मेरा पुतला जलाएं लेकिन हिंदुओं को कट्टरपंथियों के हमले से बचाएं। गिरिराज सिंह ने साथ में यह भी कह दी है कि आपके आचरण से यह संदेह नहीं होना चाहिए कि आप ही कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमला करवा रहे हैं.