PATNA : बिहार में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े है. पिछले चौबीस घंटे की यदि बात की जाए तो बिहार में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ी है. वही कोरोना ने 24 घंटों में दो मासूमों की जान ले ली है. 2 मासूमों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक साल के मासूम और पटना AIIMS में 3 साल की मासूम की मौत की खबर आ रही है. 24 घंटे में 2362 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वही पटना में 284 नए केसेज मिले हैं. कोरोना के केस अब काफी कम हो रहे है. लेकिन जिस तरह से मौत के मामले बढ़ रहे हैं वह डराने वाले हिया.
जानकारी के अनुसार पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक साल के मासूम की मौत हुई है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु रोग विभाग में भर्ती 1.4 साल के मुन्ना कुमार की मौत हुई है. वह लालगंज वैशाली का रहने वाला था. राजेश कुमार के पुत्र मुन्ना को मेनेंजाइटिस के साथ कोरोना हुआ था. PMCH के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी का कहना है कि बच्चे को 24 जनवरी को भर्ती कराया गया था और 25 जनवरी को मौत हो गई है.