बिहार में जल्द खत्म होगा गर्मी का सितम, जानें आपके जिले का क्या है हाल

बिहार में जल्द खत्म होगा गर्मी का सितम, जानें आपके जिले का क्या है हाल

PATNA : भीषण चक्रवात तूफान बिपरजॉय तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने की संभावना है। इस समय इसकी रफ्तार 135 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है। इसके कारण इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है।


मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक,  देश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। बिहार के कुछ जिलों में 15 से लेकर 17 जून तक झमाझम बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा झारखंड और बंगाल में भी भारी बारिश के आसार हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी 17 जून को मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की गई है।


वहीं, बिहार को लेकर मौसम विभाग के तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि, गुरूवार को राज्य के 19 जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है। वहीं 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। विभाग के तरफ से मधेपुरा, मुंगेर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में आंधी के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।  वहीं 17 जून तक पूरे राज्य में मानसून की दस्तक होने की संभावना जताई है।  


आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग के तरफ से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़  17 जून तक पूरे राज्य में मानसून की दस्तक होने की संभावना है। इससे पहले आज यानी 15 जून को किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, शेखपुरा होते हुए पटना, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी मानसून पहुंचेगा। इसके बाद 16 और 17 जून तक गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर सहित अन्य हिस्से में इसका प्रभाव दिखेगा।