PATNA : अगर आप आईटीआई में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। अब 28 जून तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। लॉकडाउन के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की की आखिरी तारीख 28 जून तक बढ़ा दी है। 29 जून तक पेमेंट करना होगा और 30 जून तक आवेदन को सबमिट करना होगा। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक आवेदन में ऑनलाइन एडिटिंग( त्रुटि सुधार) कती जा सकती है। वहीं एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि इससे पहले 19 जून तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गयी थी लेकिन COVID-19 के कारण स्थिति पूर्ववत रहने कंटेनमेंट जोन और लॉकडाउन में में लागू रहने की वजह से ITICAT की तिथियों में विस्तार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सके।