Bihar Crime News: बिहार में सनकी पिता की हैवानी, बेटे की चाह में मासूम बेटी को दे दी सजा-ए-मौत Bihar News: इस वर्ष ऑनलाइन गेम्स में ₹5 करोड़ उड़ा चुके बिहार के बच्चे, 25 लाख मानसिक बीमारी से पीड़ित TEJASHWI YADAV : पटना यूनिवर्सिटी में 56 वोकेशनल कोर्स बंद, तेजस्वी यादव ने नीतीश-मोदी सरकार पर साधा निशाना सुशासन को ठेंगा ! परिवहन विभाग का 'दारोगा' बिना इस्तीफा दिए ही शुरू की नेतागिरी, CM और मंत्री शीला कुमारी की तस्वीर लगाकर 'करगहर' में शुरू किया जनसंपर्क, 'नीतीश' के करीबी IAS अफसर को देने लगे चैलेंज Bihar News: इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप Life style: आंखों और दिमाग को दें स्क्रीन से ब्रेक, जानिए... कैसे और क्यों ? शराब माफिया के आगे बेबस बिहार पुलिस: महिला दारोगा और जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे वर्दीधारी; देखिए.. Video Life style: यूरिन में लाल रंग दिखे तो हो जाएं सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारी BIHAR ELECTION : अनंत के विरोधियों को साथ बैठाकर हो रही गोलबंदी, नेता जी तैयार कर रहे नया समीकरण Bihar News: गंडक के कटाव से बिहार का यह गांव पूरी तरह तबाह, 100 से अधिक घर नदी के पानी में बहे
1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 08:16:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के अंदर अगर कोरोना काल में स्कूल खुले तो उसके लिए एक खास गाइडलाइन बनाई जाएगी। बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस संबंध में सरकार को एडवाइजरी जारी की है। आयोग की अध्यक्ष प्रो प्रमिला कुमारी ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में एडवाइजरी जारी किया है जिसमें कई ऐतिहासिक कदमों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस गाइडलाइन की चर्चा है।
आयोग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में शिक्षा विभाग को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर सरकार स्कूलों को खोलने का फैसला लेती है तो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी का पालन किया जाए स्कूलों के साथ-साथ बच्चों और अभिभावकों को भी एडवाइजरी का ख्याल रखने को कहा गया है।
आयोग ने स्कूल प्रबंधन के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं वह इस प्रकार हैं
1. स्कूलों को सैनिटाइज किया जाए।
2. पीने के पानी और हाथ धोने के पानी की समुचित व्यवस्था हो।
3. प्रत्येक कालखंड के बाद हाथ धोने की व्यवस्था हो।
4.बच्चों के बैठने के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाए ।
5.विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से संबंधित जागरूक करें ।
6.स्कूलों का शौचालय साफ सुथरा हो जिसकी सफाई दिन में दो-तीन बार की जाए ।
7.यूनिफॉर्म जूते मोजे अनिवार्य नहीं होने चाहिए जिससे विद्यार्थी धुले हुए कपड़े और सामान जूते चप्पल पहन कर आ सकें।
8. महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई स्कूल में ही अन्य विषय का होमवर्क दें ।
9. बच्चों की संख्या के आधार पर दो पाली में स्कूल लगा सकते हैं।
10. स्कूल के मुख्य गेट पर बच्चों की स्क्रीनिंग की जाए और हाथ सैनिटाइज किया जाए।
11. स्कूल में बच्चे लंच अपने बैठने के स्थान पर ही करें।
12. क्लास रूम में बच्चों के बैठने की कुर्सी टेबल बेंच को डिटॉल से साफ किया जाए।
13.प्रतिदिन बस और स्कूल वाहन को सैनिटाइज किया जाए ।
14. 55 सीटर स्कूल बस में 25 बच्चों को बैठाया जाए।
15 .स्कूल आने वाले शिक्षक के गार्ड सफाई कर्मी और दाई की भी स्क्रीनिंग की जाए।
अभिभावकों के लिए गाइडलाइन
1. सभी अभिभावक बच्चों को स्वस्थ होने पर ही स्कूल भेंजे।
2. अभिभावक बच्चों के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र भी भेंजे।
3.सर्दी, जुकाम या अन्य कोई परेशानी होने पर स्कूल नहीं भेंजे।
4. बच्चों के स्कूल यूनिफार्म, बैग व जूते-मोजे की साफ-सफाई पर ध्यान रखें।
5. घर पहुंचने पर कॉपी-किताब को छूने के बाद हाथ सेनाटाईज करें।
6. बच्चों को मास्क और ग्लब्स पहनाकर ही स्कूल भेंजे।
7 . बच्चे जब स्कूल जाए तो उनके साथ सेनेटाइजर भी भेंजे।