बिहार में IAS का ट्रांसफर, संजय कुमार बने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव

1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 Aug 2020 08:38:28 PM IST

बिहार में IAS का ट्रांसफर, संजय कुमार बने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने आईएएस अफसर का तबादला किया है. IAS संजय कुमार को शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे अधिकारियों के तबादले की लिस्ट दी हुई है.


बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला हुआ है. इसके अलावा अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेमदारी भी दी गई है.


सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1985 बैच के सीनियर आईएएस अफसर संजय कुमार को शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इससे पहले संकाय कुमार पर्यटन विभाग में चीफ सेकेटरी का कार्यभार देखा रहे थे. इनके तबादले के बाद अब ये जिम्मेमदारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव और 1992 बैच के आईएएस ऑफर रवि मनुभाई परमार को दी गई है.


उधर दूसरी ओर, 19985 बैच के आईएएस अफसर अरुण कुमार सिंह को भी सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बिहार सरकार ने उन्हें निगरानी विभाग में अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.