बिहार में IAS अफसर का तबादला, सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में IAS अफसर का तबादला, सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. विशेष स्वास्थ्य सचिव बैधनाथ झा का तबादला करते हुए योजना एवं विकास विभाग में अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग में डायरेक्टर के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है.


बिहार सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2007 बैच के आईएएस अफसर बैधनाथ झा को योजना एवं विकास विभाग में अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग का निदेशक बनाया गया है. इनके अलावा 2012 बैच के आईएएस अफसर संजीव कुमार को स्वस्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.


विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक संजीव कुमार अगले आदेश तक योजना एवं विकास विभाग में संयुक्त सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.