4 IAS अधिकारियों का तबादला, सिक्किम से बिहार आये IAS प्रभाकर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 02:45:23 PM IST

4 IAS अधिकारियों का तबादला, सिक्किम से बिहार आये IAS प्रभाकर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें सिक्किम कैडर के आई ए एस अधिकारी प्रभाकर भी शामिल हैं जिन्हें बिहार में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.

2007 बैच के सिक्किम कैडर के आई ए एस अधिकारी प्रभाकर को बिहार में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. सरकार ने उन्हें बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक और पर्यटन विभाग का अपर सचिव बनाया है. वहीं, वेटिंग फॉर पोस्टिंग विजय कुमार को कृषि विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. कंवल तनुज को कला संस्कृति विभाग में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इसके अलावा हिमांशु कुमार राय को कैबिनेट विभाग से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.