DELHI: बिहार की नीतीश सरकार और बिहार पुलिस की वर्दी पर एक और मेडल लग गया है. लगातार तीसरे साल बिहार में देश में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो(NCRB) की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में बिहार में 12 हजार 627 दंगे हुए.
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने साल 2018 के अपराध का ब्योरा जारी किया है. इस ब्योरे के मुताबिक लगातार तीसरे साल बिहार में देश में सबसे ज्यादा दंगे हुए. हाल ये रहा कि पिछले साल की तुलना में बिहार में तकरीबन एक हजार ज्यादा दंगे हुए. NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में साल 2018 में 12 हजार 627 दंगे हुए. ये 2017 की तुलना में लगभग एक हजार ज्यादा है. 2017 में बिहार में 11 हजार 689 दंगे हुए थे. वहीं 2017 में सूबे में 13 हजार 677 दंगे रिपोर्ट किये गये थे. देश के किसी राज्य में इतनी तादाद में दंगे नहीं हुए. हालांकि हम ये स्पष्ट कर दें कि NCRB का ये आंकड़ा सांप्रदायिक दंगों का नहीं है.
क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 2018 में देश भर में दंगों के 57 हजार 828 केस दर्ज किये गये. ये संख्या 2017 के मुकाबले कम है. 2017 में देश भर में दंगों के 58 हजार 880 केस दर्ज हुए थे तो 2016 में 61 हजार 974 मुकदमे दर्ज किये गये थे. हालांकि ये सांप्रदायिक दंगे के मामले नहीं है.
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में सांप्रदायिक दंगों के मामलों में लगातार कमी आ रही है. 2018 में देश भऱ में सांप्रदायिक दंगों के 512 मामले दर्ज किये गये. 2017 में इसकी तादाद 723 थी. जबकि 2016 में सांप्रदायिक दंगों के कुल 869 मामले दर्ज किये गये थे.