बिहार में हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर काम कर रहे अधिकारी, घूस लेते BEO का वीडियो हुआ वायरल

बिहार में हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर काम कर रहे अधिकारी, घूस लेते BEO का वीडियो हुआ वायरल

MUZAFFARPUR: बिहार में कोई काम बिना चढ़ावा या घूस दिये नहीं होता इस बात की चर्चा लोग अक्सर करते हैं। आए दिन घूसखोर पकड़े भी जाते हैं इसके बावजूद ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां घूसखोर बीईओ का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।      


सुशासन बाबू की सरकार में मुजफ्फरपुर में अधिकारी घूसखोरी में मस्त हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की लाख कोशिशों के बाद भी घूसखोर अधिकारी उनकी बात नहीं मान रहे हैं। दफ्तर में बैठकर सरेआम घूस लेते दिखते हैं। 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर कितने भी दावे कर ले लेकिन सुशासन बाबू की सरकार में भ्रष्टाचारियों की कमी नहीं। एक बार फिर मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। 


मामला जिले के मोतीपुर प्रखंड का है। जहां मोतीपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर महतो किसी काम को करने के एवज में पैसा लेते देखे जा रहे हैं। पैसे लेन देन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। 


लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार चाहे कितनी भी दावे कर ले लेकिन ही अधिकारी उनकी दावों की पोल खोलने का काम कर रहे हैं। पूरे मामले में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है ।