SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां आदमखोर गीदड़ के आतंक से लोगो में दहशत का माहौल हो गया है। आदमखोर गीदड़ एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है। गीदड़ के हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, परिहार थाना क्षेत्र के मसहा और अधगांई गांव के सरेह में आदमखोर गीदड़ ने आतंक मचा रखा है। मंगलवार की शाम गांव के लोग अलग-अलग कार्य से सरेह में गए थे। इसी दौरान गीदड़ ने हमला बोल दिया। जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तबतक गीदड़ ने कई लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया था।
गीदड़ के काटने से जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से डॉक्टरों ने दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है और अन्य लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज किया जा रहा है। गीदड़ के हमले के कारण गांव में दहशत का माहौल है।