ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

बिहार में घर में घुसे डकैतों ने धमकाया: पास में ज्यादा रूपये रखा करो ताकि मोटा माल हाथ लगे वर्ना हत्या कर देंगे

बिहार में घर में घुसे डकैतों ने धमकाया: पास में ज्यादा रूपये रखा करो ताकि मोटा माल हाथ लगे वर्ना हत्या कर देंगे

28-Sep-2022 07:27 PM

MADHEPURA: बिहार में बेलगाम हो गये अपराधियों की ये करतूत आपको फिर से हैरान कर देगी. एक घर में घुसे डकैतों ने तीन लाख रूपये के गहने के साथ साथ नगद रूपये भी लूट लिये. लेकिन इससे उनका जी नहीं भरा. लिहाजा डकैतों ने हथियार की नोंक पर घर वालों को धमकाया-अब से घर में ज्यादा रूपये रखा करो ताकि मोटा माल हाथ लगे. ऐसा नहीं किया तो हत्या कर देंगे। 


मधेपुरा में हुई घटना

बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज बाजार में डकैतों ने इस कारनामे को अंजाम दिया. एक अनाज कारोबारी के घर में देर रात 6 डकैत घुस आये. हथियारों से लैस डकैतों ने कारोबारी दिनेश कुमार भगत की पत्नी को हथियार की नोंक पर अपने काबू में कर लिया. फिर घर में रखे करीब तीन लाख के गहने ले लिये. घर में करीब 22 हजार रूपये नगद थे उसे भी लूट लिया गया. लेकिन डकैतों को मनमाफिक माल नहीं मिला. ऐसे में दिनेश भगत की पत्नी रीता देवी को हथियार की नोंक पर धमकी दी- हमें मोटा माल हाथ नहीं लगा है, अब से घर में ज्यादा रुपए रखना, नहीं तो हत्या कर देंगे।


मधेपुरा के बिहारीगंज के वार्ड नंबर 11 में नया बाजार में अनाज कारोबारी दिनेश कुमार भगत का मकान है. दिनेश भगत ने बताया कि मंगलवार की देर रात डकैत उनके घऱ में घुस आये. उस समय घर में वे खुद, उनकी पत्नी, बेटे के साथ पहले तल्ले पर एक किराएदार थे. रात के लगभग 1 बजे घर में घुसे डकैतों ने गेस्ट रूम में बाहर के कुंडी लगा दिया. इसी कमरे में दिनेश भगत औऱ उनका बेटा सोया था. इसके बाद डकैतों ने पहले तल्ले पर जाकर किरायेदार शिक्षक के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया।


दिनेश भगत ने पुलिस को बताया कि सभी कमरों को बाहर से बंद करने के बाद डकैत उस कमरे में घुसे जहां उनकी पत्नी रीता देवी सो रही थी. डकैतों ने रीता देवी को कट्टे की नोंक पर ले लिया औऱ फिर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद डकैतों ने आलमीरा की चाबी ले ली और उसमें रखे तीन लाख के जेवरात लूट लिए. आलमीरा में लगभग 22 हजार रुपए भी थे उसे भी डकैतों ने लूट लिया. डकैतों ने वक्त उनकी पत्नी से कहा कि घर में रुपए ज्यादा नहीं रखती हो. अब से ज्यादा रुपए ज्यादा रखा करो. नहीं तो हत्या कर दी जायेगी।


घटना को अंजाम देकर डकैत आराम से निकल गये. उनके भागने के बाद जब लोगों ने शोर मचाया तब आसपास के लोग और पुलिस वहां पहुंची. पुलिस कह रही है कि मामले की छानबीन की जा रही है. दूसरी ओर बिहारीगंज के कारोबारी कह रहे हैं कि पिछले कुछ समय से अपराध की घटनायें ताबडतोड़ बढ़ी हैं. लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं लेकिन पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. ऐसे में लोग दहशत में जी रहे हैं.