बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: घर में घुसकर महिला की कर दी हत्या, सिर में गोली मारकर ले ली जान

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: घर में घुसकर महिला की कर दी हत्या, सिर में गोली मारकर ले ली जान

JEHANABAD: जहानाबाद में आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक महिला के सिर में गोली दाग की। घायल महिला को आनन फानन में परिजनों इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है, हालांकि पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना भेलावर थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव की है।


महिला की पहचान डेढ़सैया गांव निवासी शैलेश कुमार उर्फ मोनू की पत्नी अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंजलि कुमारी घर में अकेली रहती है। महिला अपने घर में मौजूद थी, तभी किसी ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।


गोली सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफऱ कर दिया है।


परिजन उसे पीएमसीएच ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला की हत्या किसने और क्यों की है।