नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई
21-Aug-2023 09:04 AM
Reported By: Vikramjeet
VAISHALI : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधी लगातार अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लगातार रात में बढ़ रहे क्राइम के बावजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि - कहां अपराध हो रहा है,सबकुछ कंट्रोल में ही तो है, जरा दूसरों राज दूसरे राज्यों में जाकर देखिए क्या हाल है? इस बीच अब वैशाली में आज अगले सुबह अपराधियों ने टैक्स अध्यक्ष पर पांच राउंड फायरिंग की है जिसमें उनके कमर और कंधे में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली में बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष और पूर्व मुखिया ललन सिंह को गोली मार दी है। ललन सिंह पर कुल 5 राउंड फायरिंग की गई है जिसमें एक गोली उनके कमर और दूसरी गोली उनके कंधे पर लगी है। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि, यह घटना करताहा थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के पास की है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह पर गोली चला दी है। अपराधी तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार होकर आए थे और दनादन गोलियां बरसाते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद घायल ललन सिंह को फिलहाल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।