बिहार में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना का पारा 44 के पार

बिहार में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना का पारा 44 के पार

PATNA: गर्मी ने बिहार में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जून महीने के दूसरे हफ्ते में आज बिहार में भीषण हीटवेव देखने को मिला है। बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में पारा 44 डिग्री के पार चला गया है। राजधानी पटना में आज का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि वैशाली में आज पारा 44.8 डिग्री रहा है।


बिहार के 38 जिले इस वक्त भीषण हीटवेव की चपेट में है। कई जिलों में सीबीआर हीटवेव भी दर्ज किया जा रहा है और मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 3 दिनों तक के इसमें कोई बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है।


राज्य के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बेगूसराय का अधिकतम तापमान 40.2, गया 43.3, सीतामढ़ी 42.1, डेहरी 42.2, मोतिहारी में 42.8, खगड़िया 42.5, बांका 42.8, भागलपुर में तापमान 42.5, शेखपुरा में 44.1, नवादा 42.7, सबौर 41.4, बाल्मीकिनगर 44.0, जमुई में 42.8, नालंदा 43.8, पूसा 42.0, जीरादेई 43.4, भोजपुर 44.6, औरंगाबाद 43.2, दरभंगा 41.6, मुजफ्फरपुर में 40.2 और छपरा का तापनाम सामान्य से 5.2 बढ़कर 43.1 तक पहुंच गया है।


मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से गर्मी और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 10 जून तक पटना, प.चंपारण, पू.चंपारण, भोजपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और बांका जिले के एक दो स्थानों पर भीषण लू की संभावना है जबकि भागलपुर, सुपौल, कटिहार, नवादा, सीवान, औरंगाबाद और जमुई जिलों के एक दो स्थानों पर लू की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 13 जून तक राज्य के कई जिलों में लू की संभावना जताई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।