बिहार में गल्ला कारोबारी से दिनदहाड़े बड़ी लूट, पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए ले भागे बदमाश

बिहार में गल्ला कारोबारी से दिनदहाड़े बड़ी लूट, पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए ले भागे बदमाश

SASARAM: बड़ी खबर सासाराम से है, जहां बदमाशों ने एक गल्ला कारोबारी से दिनदहाड़े 4 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए। बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे ओवरब्रिज की है।


पीड़ित गल्ला कारोबारी राम शंकर राय समडिहा गांव के निवासी हैं तथा सासाराम के पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें गिरा दिया। जिसके बाद उनसे रुपए का बैग छीन कर करगहर की तरफ भाग निकले। कारोबारी किसी तरह उठकर शोर मचाया। उन्होंने अपराधियों का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। बता दें कि पीड़ित रामा शंकर राय किसान भी हैं तथा अपने कारोबार से संबंधित चेक को बैंक में जमा कर कैश लेकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ही वारदात हुई है।