PHOTOS: कोरोना संकट में भी मतदान का उत्साह नहीं हुआ कम, 102 साल की बुजुर्ग महिला ने की वोटिंग

PHOTOS: कोरोना संकट में भी मतदान का उत्साह नहीं हुआ कम, 102 साल की बुजुर्ग महिला ने की वोटिंग

PATNA: बिहार में आज 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. कोरोना संकट होने के बाद भी वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ है. बूथों पर वोटर कतार में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 

अरवल में कोरोना का डर भी 102 साल की महिला को वोटिंग से रोक नहीं पाया. महिला के परिजन उठाकर लेकर और महिला ने वोट दिया. 

बूथ पर जाने पर वोटरों का पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद उनको सैनिटाइजर दिया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है. 


बूथों पर तैनात जवान भी वोटरों की मदद करते हुए दिखे. बुजुर्ग वोटरों को सहारा लेकर जवानों ने अपने कर्तव्य का पालन किया. 


जहानाबाद में आदर्श बूथ बनाया गया है. उसके बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. 


अपने अपने बारी का इंतजार करते वोटर 


कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गया में पत्नी के साथ मतदान किया है, लेकिन मास्क बीजेपी के पहनने के कारण उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. 


मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. जिसके बाद ही वोटिंग के लिए अंदर जाने दिया गया है. 


मतदान करने जारी बुजुर्ग महिला से बा करते मतदान कर्मी और पुलिसकर्मी. 


मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. 


वोटिंग करने पहुंचे दिव्यांग को हाथ सैनिटाइज कराती मतदानकर्मी. 


दिव्यांग युवती को मदद करते हुए सीआरपीएफ के जवान.