Corona Alert : पटना में फिर बढ़े संक्रमित, बिहार में कुल 55 नए मरीज मिले

Corona Alert : पटना में फिर बढ़े संक्रमित, बिहार में कुल 55 नए मरीज मिले

PATNA : देश के साथ-साथ बिहार में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। बिहार में हर दिन मिलने वाले संक्रमित ओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पटना में लगातार तीसरे दिन 30 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को कुल 37 नए संक्रमित मिले। जिले में अब तक 182 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले शनिवार को 31 और शुक्रवार को 40 संक्रमित मिले थे. रविवार को मिले संक्रमितों में से दो ऐसे हैं जो दूसरे शहर के हैं। 37 संक्रमितों में से दो कंकड़बाग, दो हनुमाननगर के एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा फुलवारी, दीघा, राजेंद्रनगर, पटना सिटी, गोला रोड, रूपसपुर, दानापुर, खगौल, बिहटा, पालीगंज के निवासी हैं। अधिकतर संक्रमितों की सूची निजी लैबों ने जांच के बाद सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है। सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि अब कुल संक्रमितों की संख्या 183 हो गई है। 


बिहार में कोरोना जांच अभियान के तहत राज्य में 55 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। भागलपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, सारण, सीतामढी, सीवान और सुपौल में एक–एक नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। सहरसा में 2-2 और बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, मरीज की पहचान की गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में 88.539 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.062 फीसदी रही। एक दिन पहले 69 नये संक्रमित की पहचान की गयी थी।


इस दौरान राज्य में 30 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.48 फीसदी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8,31,270 मरीजों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 8, 18, 705 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 12,256 है।