बिहार में फिर एक हेडमास्टर का अपहरण, स्कूल से घर जाने के दौरान बदमाशों ने किया अगवा, मांगे 15 लाख

बिहार में फिर एक हेडमास्टर का अपहरण, स्कूल से घर जाने के दौरान बदमाशों ने किया अगवा, मांगे 15 लाख

BANKA : बिहार में एक बार फिर अपहरण का दौर शुरू हो गया है। अपराधी लगातार शिक्षकों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला बांका से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक शिक्षक को अगवा कर लिया है। फिरौती के तौर पर अपराधियों ने शिक्षक के परिजनों से 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से शिक्षक का अपहरण हुआ है। बता दें कि पिछले दिनों भी अपराधियों ने जमुई में ही एक हेडमास्टर को अगवा कर लिया था। इस मामले में भी फिरौती के लिए 15 लाख रुपए की मांग की गई थी।


अगवा शिक्षक कृष्ण कुमार केशव बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार शुक्रवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया। कृष्ण कुमार केशव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के झरना प्रोन्नत मध्य विद्यालय में हेडमास्टर हैं। अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक के परिजनों को फोन कर फिरौती के लिए 15 लाख रुपए की मांग की है।


अपहृत शिक्षक कृष्ण कुमार केशव के बेटे ने पिता की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। यह पहला मामला नहीं है जब बदमाशों ने किसी शिक्षक को अपना निशाना बनाया है। इससे पहले भी अपराधियों ने जमुई में ही जसीडीह के रहने वाले शिक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह को बीच रास्ते से अगवा कर लिया था। वे जमुई के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारा में हेडमास्टर हैं।