1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Apr 2022 01:37:48 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों का बेरहम चेहरा सामने आया है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां दबंगों ने जमीन के विवाद को लेकर एक युवक को उल्टा लटका कर बर्बर तरीके से पिटाई कर दी। इस दौरान दबंगों ने युवक को खंभे से उल्टा लटका कर बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की गई।
इस दौरान युवक दबंगों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी को उसपर दया नहीं आई। इस दौरान दबंगों के खौफ से सहमे ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे। जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने परिवार के तीन लोगों को बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक को कैसे जानवरों की तरह पीटा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को दबंगों ने अचानक गंगाराम के घर पर हमला बोल दिया और गंगाराम ते तीनों बेटों रामप्रीत माहतो, राजाराम माहतो और चंदन महतो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान एक भाई को दबंग उठाकर अपने साथ ले गए और उसे बांधकर क्रुरता की सारी हदें पार कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।