बिहार : एक और जिले के DM कोरोना पॉजिटिव निकले, शिक्षा विभाग के अधिकारी की कोरोना से मौत

बिहार : एक और जिले के DM कोरोना पॉजिटिव निकले, शिक्षा विभाग के अधिकारी की कोरोना से मौत

PATNA : कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में आम से लेकर खास लोगों तक को जकड़ लिया है। बिहार में संक्रमण के दायरे से कोई भी तबका अछूता नहीं है। इस वक्त की जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक बिहार में एक और जिले के डीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके आवासीय कार्यालय के 4 स्टाफ पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद डीएम साहब का टेस्ट सैंपल लिया गया था और शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।


जिस जिले के डीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उसी जिले के सिविल सर्जन पहले से संक्रमित हैं। जिले के सिविल सर्जन का इलाज 14 जुलाई से ही पटना एम्स में चल रहा है हालांकि डीएम साहब के रिपोर्ट भले ही पॉजिटिव आई हो उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। फिलहाल डीएम साहब होम क्वारंटाइन में ही रह रहे हैं। 


उधर कोरोना वायरस ने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की जान ले ली है। कोरोना संक्रमण से लखीसराय सर्व शिक्षा अभियान में पोस्टेड डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई है। उपेंद्र कुमार सिंह का इलाज पटना एम्स में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई।