बिहार में अपहरण उद्योग! एक ही परिवार के तीन कारोबारी किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती

बिहार में अपहरण उद्योग! एक ही परिवार के तीन कारोबारी किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती

JAMUI: बिहार में एक बार फिर से अपहरण का उद्योग जोर पकड़ने लगा है। बेखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को अगवा कर सनसनी फैला दी है। अगवा हुए लोगों में दो भाई हैं जबकि एक भांजा शामिल है। गुरुवार की रात तीनों अपनी किराने की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने तीनों को हथियार के बल पर अगवा कर लिया। बदमाशों ने परिजनों ने फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपए की मांग की है। घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लडुबा चौक के पास की है।


दरअसल, जमुई में एक ही परिवार के तीन कारोबारियों का अपहरण हुआ है। इनमें दो सगे भाई हैं और एक उनका भांजा है। तीनों गुरुवार रात 9 बजे अपनी किराना दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। दुकान में ताला लगाया ही था कि करीब 6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंचे और सभी को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद तीनों को अगवा कर अपने साथ ले गए। इस वारदात के करीब दो घंटे बाद रात करीब 11 बजे अपराधियों ने परिजनों को फिरौती के लिए फोन किया और 10 लाख रुपए की डिमांड की।


जिन कारोबारियों का अपहरण हुआ है उनमें कर्रा गांव निवासी सुखदेव शाह के बेटे शतनदेव साह और उसके पोता  सुजीत कुमार और नाती विकास कुमार हैं। तीनों एक ही मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। तीनों को बदमाशों ने बाइक समेत अगवा कर लिया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है हालांकि परिवार के लोग अभी कुछ भी बताने में संकोच कर रहे हैं।


शुक्रवार की सुबह लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस पीड़ित परिवार के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी को अपहरणर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ सतीश सुमन भी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।