बिहार में एक ही परिवार के चार बच्चे लापता, पिता की डांट फटकार के बाद घर से निकले थे

बिहार में एक ही परिवार के चार बच्चे लापता, पिता की डांट फटकार के बाद घर से निकले थे

HAJIPUR: मुजफ्फरपुर के बाद अब हाजीपुर में एक ही परिवार के चार बच्चे एक साथ घर से गायब हो गए हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। संभावित जगहों पर खोजबीन की जा रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित दीपक साह ने थाने में आवेदन दिया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुवांरी की है। 


बताया जा रहा है देवराजपथ पर दीपक साह चाय का दुकान चलाते हैं। चाय की दुकान से परिवार का जीवन यापन होता है। शुक्रवार को दीपक साह ने अपने बच्चों को पढ़ाई को लेकर डांट फटकार लगाई। जिसके बाद अंजलि अपने भाई कृष, ओम कुमार और शिवम के साथ घर से निकल गई। जब इस बात की जाकारी परिजनों को मिली तो वे दंग रह गए और बच्चों की खोजबीन शुरू की गई हालांकि फिलहाल अभी तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है।


चार बच्चों के गायब होने के बाद मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। इलाके में चल रहे सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं भी शक के घेरे में हैं। इस घटना में मथुरा कनेक्शन का तार जुड़ सकता है। फिलहाल आवेदन मिलने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। एक साथ चार बच्चे गायब होने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।


बता दे मुजफ्फरपुर में भी इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें तीन लड़कियां शामिल गायब हो गई थीं। तीनों एक चिट्ठी लिखकर हिमालय की गोद में जाने की बात कही थीं लेकिन बाद में तीनों का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था। अभी तक पुलिस इस गुत्थी को सुलझा नहीं सकी है।