बिहार में मौत से हाहाकार: एक दिन में 15 लोगों की डूबने से गई जान, इस जिले में सबसे अधिक घटनाएं

बिहार में मौत से हाहाकार: एक दिन में 15 लोगों की डूबने से गई जान, इस जिले में सबसे अधिक घटनाएं

PATNA: बिहार में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश और पड़ोसी देश द्वारा पानी छोड़े जाने से राज्य की नदियां और तालाब पानी से लबालब हो गए हैं। ऐसे में तालाब और नदियों में नहाने जाने वालों की हर दिन जान जा रही है। पूरे राज्य में एक दिन के भीतर डूबने से 15 लोगों की जान चली गई है। रविवार को अलग-अलग जिलों में लोगों की से हाहाकार मचा रहा।


दरअसल, रविवार को अलग-अलग हादसों में डूबने से 15 लोगों की मौत बिहार में हो गई। पूर्वी बिहार, सीमांचल के जिलों के साथ साथ मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में 15 लोग डूबकर मर गए। मृतकों में लखीसराय के तीन, बांका-2, मुजफ्फरपुर-2, बेगूसराय-2, पूर्वी चंपारण में 2, खगड़िया-1, सारण-1, पूर्णिया-1 और सीतामढ़ी के एक शख्स शामिल है।


लखीसराय में किऊल नदी घाट पर दो युवक की डूबने से मौत हो गई वहीं चानन के सिघौल गांव में 6 साल के लड़के की पानी भरे गड्ढे में डूबने से जान चली गई। बांका के चकमुनिया गांव में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए। खगड़िया के बेलदौरान में एक तीन साल की लड़की की डूबने से मौत हो गई। पूर्णिया के बाघमारा गां में एक बच्ची की जान चली गई जबकि किशनगंज के चना नदी में नहाने गई बच्ची लापता हो गई है। वहीं अन्य घटनाओं में भी लोगों की डूबने से मौत हुई है।