ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर

बिहार में कोरोना से 59 लोगों की मौत, पटना NMCH में पहली बार 17 मरीजों ने तोड़ा दम, भागलपुर और गया में भी स्थिति ख़राब

1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Apr 2021 09:28:12 PM IST

बिहार में कोरोना से 59 लोगों की मौत, पटना NMCH में पहली बार 17 मरीजों ने तोड़ा दम, भागलपुर और गया में भी स्थिति ख़राब

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 59 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में एक दिन में रिकार्ड 17 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के कारण भागलपुर और गया जिले में भी स्थिति ख़राब है. वहां भी आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत एक दिन में हुई है.


गुरूवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 59 लोगों की मौत हुई है. एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाए जाने के बाद पहली बाद डेढ़ दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत एक दिन में हुई है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की शाम तक 17 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इस तरह अस्पताल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 302 पर पहुंच गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि डब्ल्यूएचओ व भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी शवों को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है. 


बिहार सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 11 हजार 489 नए मरीजों की पहचान की गई है. इसी के साथ बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 70 हजार के करीब पहुंच गई है. सूबे में कुल सक्रीय मरीजों का आंकड़ा 69 हजार 898 हो गया है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2 हजार 643 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में राजधानी पटना अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 602, सारण में 441 और भागलपुर में 387 मरीज सामने आये हैं. औरंगाबाद में 498 aur बेगूसराय में 530 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


इसके अलावा भोजपुर में 161, बक्सर में 128, पूर्वी चंपारण में 236, गया में 945, गोपालगंज में 187, जमुई में 108, जहानाबाद में 152, लखीसराय में 76, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 179, मुंगेर में 239, मुजफ्फरपुर 602, नालंदा में 309, नवादा में 173, पूर्णिया में 354, रोहतास में 155, सहरसा में 255, समस्तीपुर में 177, सारण में 441, शेखपुरा में 151, सीवान में 285, वैशाली में 197 और पश्चिम चंपारण में 348 नए मामले सामने आये हैं.



सरकार की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 1 हजार 63 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 11 हजार 489 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अबतक कुल 2 लाख 93 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रे ट 80.36 % है. आज इतनी बड़ी संख्या में नए केस आने के बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 69 हजार 868 हो गई है.



आपको बता दें कि बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुंचा 2 करोड़ 56 लाख से ज्यादा हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 63 लोगों की जांच की गई है. बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 56 लाख 42 हजार 999 जांच की जा चुकी हैं.