PATNA : कोरोना महामारी ने शुरुआती दिनों में बिहार को इतना परेशान नहीं किया होगा जितना अब। अनलॉक के बाद बिहार में कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड मामला सामने आया है। बुधवार को कोरोना के 243 नए मरीजों की पहचान की गई जो अपने आप में किसी एक दिन के अंदर मरीजों के मिलने का नया रिकॉर्ड है। इसके पहले 31 मई को एक दिन में 242 मरीज पाए गए थे।
बुधवार को बिहार के 38 में से 30 जिलों में कोरोना के नए मामले पाए गए। कुल 243 नए मरीजों की पहचान की गई इसमें सबसे ज्यादा मरीज पूर्णिया में सामने आए। पूर्णिया में 55 नए मरीज पाए गए हैं जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी नए मरीजों की बड़ी तादाद सामने आई है। मधुबनी में 20 नए मरीज मिले हैं जबकि भोजपुर में 19, सारण में 19, भागलपुर में 16, किशनगंज में 9, मधेपुरा में 8, वैशाली में 5, मुंगेर में 13, नवादा में 6, रोहतास में 7, कैमूर में 4 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। बिहार में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर फिलहाल 5698 है।
अनलॉक के किस शुरुआत के बाद बिहार में हालात तेजी से बिगड़े हैं। पिछले हफ्ते भर के अंदर हर दिन लगभग 200 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। बिहार में अब तक कोरोना के 2934 मरीज ठीक हो चुके हैं और बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 164 रही है।