बिहार में दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, दो लाख के लिए मौत के घाट उतारा

बिहार में दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, दो लाख के लिए मौत के घाट उतारा

NALANDA: बिहार में दहेज हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से सामने आया है, जहां ससुराल वालों ने महज दो लाख रुपए के लिए एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव की है।


मृतका की पहचान नोनिया बिगहा गांव निवासी संतोष पासवान की पत्नी सुधा देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साल 2010 में सुधा की शादी संतोष के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दो लाख रुपए दहेज की मांग पति और ससुराल के लोगों द्वारा किया जाने लगा। पैसा नहीं देने के कारण सुधा को प्रताड़ित करना आम बात हो गई थी।


इस बीच जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की गई लेकिन उसकी जान बाल-बाल बच गई थी। शुक्रवार की देर रात ससुरालवालों द्वारा मायके वालों को खबर दी गई कि सुधा की मौत हो गई है। आनन-फानन में मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसे मृत पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।