बिहार में हादसों का सोमवार: राज्यभर में डूबने से 19 लोगों की मौत, सेना के जवान की भी गई जान

बिहार में हादसों का सोमवार: राज्यभर में डूबने से 19 लोगों की मौत, सेना के जवान की भी गई जान

PATNA: सोमवार का दिन बिहार के लिए हादसों का दिन बनकर रह गया। अलग-अलग जिलों में पिछले 24 घंटे के भीतर 19 लोगों की डूबने से मौत हो गई। रविवार की रात से लेकर सोमवार की देर शाम तक राज्यभर में डेढ दर्जन से अधिक लोग असमय ही मौत के शिकार हो गए। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बावजूद इससे लोग सबक नहीं ले रहे हैं।


सोमवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर में दसकर्म में हजामत बनाने के बाद गंडक नदी में नहाने गए चार युवकों डूबने से जान चली गई थी। वहीं पटना और भागलपुर में तीन-तीन, सीवान और गया में दो-दो और बेगूसराय में सेना के एक जवान की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी।


गोपालगंज के बखरी में एक ही परिवार के चार लड़के नदी में डूब गए थे। चारों अपनी दादी के दसकर्म में मुंडन कराने के बाद नहाने गए थे। मृतकों की पहचान मटियारी गांव निवासी 16 साल के निखिल कुमार, 16 वर्षीय सुजीत कुमार, 14 साल का सुमित और 14 साल का ही संजीव कुमार के रूप में हुई है। देर शाम तक चारों के शव को बरामद नहीं किया जा सका था।


वहीं मधुबनी के जयनगर में दो किशोरी काजल कुमार और रूबी की बछराजा नदी में डूबने से मौत हो गई। उधर, बेगूसराय के मटिहानी में सोमवार को ही गंगा में स्नान करने के दौरान सेना के जवान सौरभ उर्फ सोनू की मौत हो गई थी। सोनू लेह मे तैनात था और रक्षाबंधन के मौके पर छुट्टी लेकर अपने घर आया था।