बिहार में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां फिर से रद्द, अब 30 जून तक नहीं मिलेगा अवकाश

बिहार में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां फिर से रद्द, अब 30 जून तक नहीं मिलेगा अवकाश

PATNA : बिहार में मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े कर्मियों की छुट्टियां एक बार फिर से रद्द कर दी गई है. सरकार ने 30 जून तक मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया है. 7 विभाग की तरफ से जारी नए आदेश में कहा गया है कि पिछले आदेश को विस्तारित करते हुए सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां आगामी 30 जून तक रद्द रहेंगी.


बिहार में कोरोना महामारी के कारण मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े कर्मियों की छुट्टियां पहले ही रद्द की गई थी और अब एक बार फिर से सभी स्थाई और संविदा पर कार्यरत कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निदेशक, प्रमुखों, प्राचार्य और अधीक्षकों से लेकर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों संविदा नियोजित सहित स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल स्टाफ, जीएनएम, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्नीशियन और चतुर्थवर्गीय कर्मियों तक के अवकाश को रद्द कर दिया गया है.


इस दौरान सभी तरह की छुट्टियां रद्द रहेंगी. केवल मेटरनिटी लीव और स्टडी लीव की मंजूरी दी जाएगी. सरकार ने इसके पहले 31 मई तक मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े कर्मियों की छुट्टियां रद्द की थी और अब उसको फिर से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.