बिहार में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, इन तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

बिहार में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, इन तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

PATNA :  बिहार में मानसूनी बारिश का असर कम होने लगा है। धीमी पड़ी मानसून की चाल के कारण लोगों को वापस से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट और 9 जिलों में बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

 मानसून बिहार में सक्रिय तो है लेकिन इसकी चाल धीमी पड़ रही है। वहीं अन्य राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन इस दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना कम है।


मौसम विभाग ने केवल 3 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने किशनगंज, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल और औरंगाबाद में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका जताई है।

 बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में की लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन और मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 



इधर, भारी बारिश और वज्रापत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।