बिहार में डेंगू का कहर जारी: नेता प्रतिपक्ष बोले..जनता कराह रही है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री को इससे कोई मतलब नहीं

बिहार में डेंगू का कहर जारी: नेता प्रतिपक्ष बोले..जनता कराह रही है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री को इससे कोई मतलब नहीं

PATNA: बिहार में तेजी से बढ़ रहे डेंगू की मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग बीमार पर चुके हैं। कुछ लोगों की मौतें भी हो चुकी है। 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ना तो बेड मिल रहा है और ना ही सही से इलाज हो रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गयी है और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बिहार से बाहर आनंद उठाने में लगे हैं। क्योंकि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था से उनको कोई मतलब नहीं है। बिहार के लोग डेंगू से कराह रहे है और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर भेजकर आनंद मना रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। ना कहीं सफाई हो रहा है और ना ही ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है यहां तक कि इलाके में फॉगिंग भी नहीं हो रहा है। नगर निगम के अंदर भी अराजकता का माहौल है। वहीं मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पांच-पांच विभाग ले रखे है जबकि संभल एक भी विभाग नहीं रहा है। मुख्यमंत्री जी को बिहार की जनता को परेशान करने में आनंद आ रहा है। बड़े भाई और छोटे भाई बिहार को फिर उसी रसातल में भेजने का काम कर रहे हैं। 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के लोग डेंगू से कराह रहे है और स्वास्थ्य मंत्री पिता लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर भेजकर आनंद मना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव से कहा कि जनता को बीमारी से मुक्त करने के लिए जिम्मेवारी संभालिए। स्थिति भयावह हो गयी है। दो महीने से ऊपर सरकार बने हो गया है आपने क्या कदम उठाया यदि बिहार नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दे दें नहीं तो बिहार की जनता सबक सिखाएंगी।