बिहार: दर्दनाक हादसे में नाबालिग की मौत : पानी के लिए मोटर चलाया और चली गई जान

बिहार: दर्दनाक हादसे में नाबालिग की मौत : पानी के लिए मोटर चलाया और चली गई जान

KAIMUR : कैमूर में पानी पीने के लिए मोटर चालू करने गया एक नाबालिग लड़का समरसेबल के पास गिरे बिजली की तार के करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना सोनहन थानाक्षेत्र के बाघी गांव की है।


मृतक किशोर की पहचान सोनहन थानाक्षेत्र के बाघी गांव निवासी चंद्रमा बिंद के 14 वर्षीय बेटे इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंद्रजीत को तेज प्यास लगी थी। वह समरसेबल चालू करने चला गया। वहीं पर बिजली का एक नंगा तार नीचे गिरा हुआ था। जिसे वह देख नहीं सका और उसी के चपेट में आ गया।


इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।