बिहार में कोरोना टेस्ट 3.5 मिलियन के पार, 88% मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना टेस्ट 3.5 मिलियन के पार, 88% मरीज हुए ठीक

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. लेकिन अब कोरोना के पॉजिटिव मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. राज्य सरकार की ओर से गुरूवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 3.5 मिलियन के पार हो गया है. विभाग के अनुसार 1922 नए केस मिले हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 728 हो गया है.


बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1572 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 24 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,24,976 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है.


गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1922 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1,42,156 हो गया है. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,40,931 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 3571055 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,23,404 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 87.91 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 16,451 एक्टिव केस मौजूद हैं.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जिलेवार आंकड़े के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 259 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके आलावा अररिया में 121, भागलपुर में 104, मधुबनी में 121, मुजफ्फरपुर में 113, अरवल में 12, औरंगाबाद में 69, बाँका में 30, बेगूसराय में 26, भोजपुर में 14, बक्सर में 22, दरभंगा में 36, पूर्वी चंपारण में 81, गया में 59, गोपालगंज में 37, जमूई ने 26, जहानाबाद में 28, कैमूर में 46, खगड़िया में 21, किशनगंज में 50, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 10, नालंदा में 25, नवादा में 18, पूर्णिया में 67,रोहतास में 33, सहरसा में 58, समस्तीपुर में 46, सारण में 54, शेखपुरा में 10, शिवहर में 16, सीतामढ़ी में 48, सीवान में 29, सुपौल में 60, वैशाली में 13 और पश्चिमी चंपारण में 41 नए कोरोना मरीज मिले हैं.