PATNA : बिहार में एक कोरोना से 21वीं मौत की खबर सामने आ रही है। इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि खगड़िया जिले में कोरोना से एक नए मरीज की मौत हो गई है। खगड़िया जिले में अब तक के कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो अधिकारिक जानकारी दी गई है उसके मुताबिक बिहार में मरने वालों की तादाद बढ़कर 21 हो गई है जबकि संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 3511 हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 235 नए मामले आए हैं जबकि 102 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ विभाग में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बिहार में अब तक कुल 1311 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य के अंदर अब तक कुल 73929 सैंपल की जांच की गई है।
बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अभी तक पटना जिले से हैं। पटना में कोरोना वायरस 241 मामले सामने आ चुके हैं। पटना जिले में अब तक के कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावे खगड़िया में तीन, वैशाली में दो, सिवान में दो,भोजपुर में दो,सीतामढ़ी में एक रोहतास में एक,पूर्वी चंपारण में एक,नालंदा में एक,मुंगेर में एक, मधेपुरा में एक,बेगूसराय में एक जहानाबाद में एक की मौत हो चुकी है।