बिहार में कोरोना से एक और मरीज की मौत, एनएमसीएच में चल रहा था इलाज

बिहार में कोरोना से एक और मरीज की मौत, एनएमसीएच में चल रहा था इलाज

PATNA: बिहार में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है. जिस मरीज की मौत हुई है वह 51 साल के थे. वह दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. 

बताया जा रहा है कि मरीज का पटना के एनएमसीएच में इलाज चल रहा था. वह 16  जून को दरभंगा से एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उनको फेफड़ा में संक्रमण के साथ-साथ कई और बीमारी थी. जिसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा थाअधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टी की है. 

 बिहार में अब तक 40 की मौत
 बिहार में अब तक कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, कटिहार, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, दरभंगा, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.