बिहार में कोरोना से एक अधिकारी की मौत, 20 दिन से पटना AIIMS में थे भर्ती

बिहार में कोरोना से एक अधिकारी की मौत, 20 दिन से पटना AIIMS में थे भर्ती

PATNA : तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां कोरोना से एक अधिकारी की मौत हो गई है. जिसके बाद से प्रसाशनिक महकमें में हड़कप मच गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा  है कि 20 दिन पहले समस्तीपुर के डीपीओ माध्यमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे जिले में  प्रवासी श्रमिक कोषांग का काम देख रहे थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद  उन्हें पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत बिगड़ते जा रही थी. 

शनिवार की सुबह इलाज के दौरान अधिकारी की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 85 हो गया है. बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब मौत के आंकडें डराने लगे हैं. लोगों को अब और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है.