बिहार में कोरोना से 5 लोगों की मौत, राज्य में मौत का आंकड़ा पहुंचा 44

बिहार में कोरोना से 5 लोगों की मौत, राज्य में मौत का आंकड़ा पहुंचा 44

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के कारण 5 और व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने इलाज के दौरान एनएमसीएच अस्पताल में दम तोड़ दिया. एनएमसीएच प्रबंधन ने बताया कि आज दो लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 44 पहुंच गया है.


बिहार में अब तक 44 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है. बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, सारण और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, सीतामढ़ी और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर,  गया, जमुई, कटिहार,  मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.


बिहार में मिले 53 कोरोना पॉजिटव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 53 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 6993 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 53 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7 हजार के करीब  हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़े के अनुसार अररिया से 2, पटना-अरवल -भागलपुर से 1, दरभंगा से 16, गया-कैमूर से 1, किशनगंज-मधुबनी से 2, रोहतास से 17, समस्तीपुर से 6 और सीवान से 3 नए मरीज मिले हैं. 



यहां देखिये पूरी लिस्ट -