बिहार में कोरोना से 3 और मौत के बाद आंकड़ा 39 पहुंचा, 186 नए मरीजों की पुष्टि

बिहार में कोरोना से 3 और मौत के बाद आंकड़ा 39 पहुंचा, 186 नए मरीजों की पुष्टि

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस के कारण 3 और मरीजों की मौत हो गई है। इन E मौतों के बाद अब राज्य में संक्रमण से मरने वालों की तादाद 39 हो गई है। वैशाली,नवादा और कटिहार में एक-एक नए मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। रविवार को बिहार में कुल 186 नए पॉजिटिव केस सामने आए जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 6475 हो गया है। 


बिहार में कोरोना से अब तक 3975 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को जिन जिलों में नए मरीजों की पहचान की गई उनमें बांका में 4, भागलपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 3, मुजफ्फरपुर में 11, मुंगेर में 2, भोजपुर में 1, बक्सर में 4, सारण में 13, शिवहर में 16, सीतामढ़ी में 24, पटना में 6, नवादा में 6, वैशाली में 4, पश्चिम चंपारण में 7, गोपालगंज में 12, कटिहार में 14, औरंगाबाद में 7, गया में 1, मधेपुरा में 1,  लखीसराय में 1, नालंदा में 4, सहरसा 13,  समस्तीपुर में 13, सीवान में 12, वैशाली 10 नए मरीज शामिल हैं। 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक के बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा पहले से कम हुआ है। राहत की बात यह है कि बिहार के अंदर मरीजों की ठीक होने की रफ्तार सबसे ज्यादा है। बिहार में रिकवरी रेट 62.5 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत 12.6 फीसदी से काफी ऊपर है।