बिहार में कोरोना से 17 लोगों की मौत, पटना में 11 लोगों ने तोड़ा दम

बिहार में कोरोना से 17 लोगों की मौत, पटना में 11 लोगों ने तोड़ा दम

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. लेकिन अब कोरोना के पॉजिटिव मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. पिछले एक हफ्ते में सोमवार को सबसे कम पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य सरकार की ओर से सोमवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 644 हो गई है.


बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 3169 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 4 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,04,531 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 644 हो गई है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1444 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,24,827 हो गया है.


विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 75,385 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2570097 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,04,531 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 83.74 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 19,651 एक्टिव केस मौजूद हैं.


मंगलवार को जारी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े के मुताबिक पटना में 262, अररिया में 76, अरवल में 4, औरंगाबाद में 27, बाँका में 7, बेगूसराय में 46, भागलपुर में 54, भोजपुर में 20, बक्सर में 14, दरभंगा में 27, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 47, गोपालगंज में 30, जमूई में 6, जहानाबाद में 14, कैमूर में 9, कटिहार में 24, खगड़िया में 10, किशनगंज में 85, लखीसराय में 38, मधेपुरा में 32, मधुबनी में 64, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 80, नालन्दा में 37, नवादा में 15, पूर्णिया में 34, रोहतास में 39, सहरसा में 44, समस्तीपुर में 30, सारण में 44, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 21, सीवान में 11, सुपौल में 29, वैशाली में 31 और पश्चिमी चंपारण में 71 नए संक्रमितों की पहचान की गई है.