MUNGER : गुरुवार को मुंगेर के जिस सरकारी स्कूल के बच्चे और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आए थे, उनकी दोबारा जांच कराई गई है. जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम खान ने कहा है कि सभी बच्चों और शिक्षकों की कोरोना वायरस टेस्ट में सभी निगेटिव पाए गए हैं. अब शिक्षा विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि मानवीय भूल के कारण रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी.
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव और पॉजिटिव को लेकर शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस में उलझ गए हैं. एक तरफ शिक्षा विभाग के अधिकारी रिपोर्ट को निगेटिव बता रहे हैं, वहीं जिले के सिविल सर्जन का कहना है कि फिलहाल वह इस मामले में रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. सीएस ने कहा है कि सभी छात्रों और शिक्षकों का सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सीएस अजय कुमार भारती ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा है कि वह रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. एक तरफ जहां शिक्षा विभाग आनन-फानन में सभी की रिपोर्ट निगेटिव बता रहा है, वहीं स्वास्थ्य महकमा अभी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.