बिहार में कोरोना के 18 नये मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 629 पर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 May 2020 09:07:40 AM IST

बिहार में कोरोना के 18 नये मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 629 पर

- फ़ोटो

PATNA : शनिवार की देर रात तक कोरोना संक्रमण के एक साथ 16 मामले सामने आने के बाद अब रविवार की सुबह 18 नए केस सामने आए हैं। बिहार में कोरोना के नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की है।

बिहार में कोरोना पॉजिटिव 18 नए मामले मधेपुरा, सहरसा, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा से सामने आए हैं। इनमें मधेपुरा और सहरसा से सात-सात मामले जबकि दरभंगा से दो और अररिया और बेगूसराय से एक एक मामला सामने आया है।


बिहार में कोरोना संक्रमण के जो 18 नए मरीज पाए गए हैं वह सभी पुरुष हैं। स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि इन सभी की जांच रिपोर्ट बीती रात आ गई थी लेकिन देर से रिपोर्ट आने के कारण इसकी जानकारी कल साझा नहीं की जा सकी थी।


बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की सुनामी देखने को मिल रही है। 16 नए केस सामने आने के बाद शनिवार को बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 600 के पार चला गया था। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की तरफ से शनिवार को जारी किए आखिरी अपडेट में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई थी जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 611 पहुंच गया था।


शनिवार की देर रात कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आए उनमें 10 केस बेगूसराय से आए थे जबकि 5 रोहतास से और एक खगड़िया के बहादुरपुर से आया। 16 में से 15 मरीज पुरुष और एक महिला पॉजिटिव पाई गई। बेगूसराय में जिन पुरुषों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनमें बलिया से एक, चौराही से एक, गढ़पुरा से चार, बखरी से तीन और खोदावंदपुर से एक मरीज है जबकि रोहतास के पहलेजा से दो, नोखा और सासाराम से एक-एक और नया गंगोली से एक मरीज की पहचान हुई है।


शनिवार की देर रात तक कोरोना का जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक बिहार में शनिवार को कुल 32 नए पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे पहला केस शेखपुरा से सामने आया था। उसके बाद दो मामले अरवल जिले से सामने आए। तीसरे अपडेट में तीन केस मुजफ्फरपुर जिले से सामने आए। यह सभी मुसहरी इलाके में पाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में अब तक कोरोना का संक्रमण नहीं पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने चौथे अपडेट में कुल 4 अन्य मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की जिनमें अरवल से एक सीवान से एक और नालंदा से 2 मरीज शामिल हैं पांचवी अपडेट में एक मरीज वैशाली और दूसरा भोजपुर से। छठे अपडेट में मुंगेर से 2 और बेगूसराय से 2 मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 7 में अपडेट में 10 मरीज बेगूसराय से, 5 मरीज रोहतास और एक खगड़िया से सामने आया है।