PATNA : बिहार में बीते 24 घंटे में 363 नये कोरोना संक्रमित दर्ज किये गये. इस दौरान दो की मौत हो गई. वहीं, 83 मरीज ठीक हुए. नये आकड़े के साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1743 हो गई है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 693 मामले एक्टिव मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ें के मुताबिक, 1 लाख 23 हजार 691 सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें 363 पॉज़िटिव मामले मिले. इस दौरान 468 मरीज स्वस्थ हुए. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 118 नये मरीज मिले हैं. इनमें पटना में सबसे अधिक 13 नये मरीज खाजपुरा इलाके के हैं. इसके अलावा कंकड़बाग में तीन, दानापुर और महेंद्रू में दो-दो और राजीव नगर, नागेश्वर कॉलोनी व राजेंद्रनगर में एक-एक नये केस मिले हैं.
राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 22, भागलपुर व सुपौल में 20-20, नालंदा में 17, मुंगेर में 14, किशनगंज में 12, जहानाबाद में 10, अररिया, वैशाली व गया में 9, खगड़िया, सीतामढ़ी व सारण में आठ-आठ, औरंगाबाद व बांका में सात-सात, अरवल व कैमूर में 6, मधेपुरा, बेगूसराय व जमुई में 5, कटिहार व लखीसराय में 4, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा में 3, सीवान, भोजपुर, नवादा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में 2और मधुबनी में एक नए संक्रमित मिले हैं.