BEGUSARAI: बेगूसराय में जिला प्रशासन की लाख रोक के बावजूद हर्ष फायरिंग रुक नहीं रहा है। एक बार फिर जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। घटना बलिया थाना के भवानंदपुर गांव की है जहां जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की खबर सामने आई है। जिससे एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि महिला एक मामले में गवाह थी जिस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना उस वक्त हुई जब वो पड़ोस के शादी समारोह में वरमाला देखने के लिए गई थी।
मृतका की पहचान भवानंदपुर निवासी पवन पासवान की पत्नी झूना देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि गांव में शंभू कुमार की बेटी की सोमवार की रात शादी थी शादी को लेकर पंसाला से बरात पहुंची थी। जयमाला के दौरान लड़की के चाचा के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस फायरिंग में जयमाला देख रही पड़ोस की झूना देवी को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।